पीछे से ट्रेलर ने ट्रेलर में मारा धक्का, चालक घायल।
डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा चौराहा पर ब्रेकर के पास एक ट्रेलर ने पीछे से आगे जारही ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें ट्रेलर चालक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को लगभग बारह बजे एक ट्रेलर डाला तरफ से हाथीनाला के तरफ जा रहा था जो वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित गुरमुरा चौराहे पर बना ब्रेकर के पास चालक अपनी वाहन को धीमा किया कि अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर पीछे से आगे वाले ट्रेलर को जोरदार धक्का मार दिया जिसमें पीछे वाले ट्रेलर का चालक छोटू उम्र (22) निवासी चपकी थाना बभनी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे निजी वाहन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरमुरा भेज दिया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को चोपन अस्तपताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा हैं कि ट्रेलर में धक्का लगने के बाद आगे वाला ट्रेलर चालक डर से भागने लगा जिसे टोल प्लाजा मालोघाट पर रोक लिया गया।मौके पर पिआरबी हाथीनाला पुलिस पहुंच कर ट्रेलर चालक को लेकर अपने साथ हाथीनाला थाना ले गए।