वन कर्मियों ने वन भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाया।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा – म्योरपुर/ सोनभद्र
म्योरपुर वन रेंज के अंतर्गत रनटोला के जंगल में बुधवार की सुबह वन विभाग ने अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की है।रेंजर म्योरपुर जबर सिंह यादव ने बताया अवैध रूप से रांटोला के पास सड़क के किनारे जंगल में कुछ लोगो द्वारा लकड़ी का बाड़ लगाकर उसकी जुताई कर दी गई थी जिसकी सूचना मिलने पर टीम भेजकर लगे बाड़ को हटवा दिया गया है,और उसमे बबूल के बीज बो दिए गए है।
साथ ही चेतावनी दी है कि वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया कैजाएगा और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे वन संरक्षण में सहयोग करें और अवैध गतिविधियों से दूर रहें। इस दौरान वन दरोगा अनिल कुमार,फॉरेस्ट गार्ड विशाल कुमार पाठक वाचर रामचंद्र उपस्थित रहे।