सोनभद्र/ सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के ऊंचडीह गांव के लोगों पर हत्या के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने को लेकर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के विरोध में लखनऊ विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के सोनभद्र जनपद दौरा के दौरान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय ने नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात कर पत्र सौंपकर ऊंचडीह वायरल विडियो मामले को अवगत कराते हुए बताया कि 27 जून को अमितेश पाण्डेय को पेड़ से बांध कर मारने के बाद आरोपियों द्वारा विडियो वायरल करने से आक्रोशित जनपद के लोगों ने पांच जुलाई को कोतवाली और छः जुलाई को बढ़ौली चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ऊंचडीह गांव के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग किया था।
प्रदर्शन के 17 दिन बाद सोनभद्र पुलिस प्रशासन द्वारा छः जुलाई को प्रदर्शनरत युवाओं पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें भयाक्रांत किया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने भरोसा दिलाया कि लखनऊ जाकर इस पर गंभीरता से कार्यवाही हेतु पहल किया जायेगा।