150कृषकों में वितरित किया गया श्री अन्न का मिनी कीट।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा ( म्योरपुर/सोनभद्र)
म्योरपुर ब्लॉक परिसर में स्थित राजकीय बीज भंडार म्योरपुर में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने 8 गांव के 150 कृषकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत सांवा, कोदो, रागी, मडुआ के बीज वितरित कर किसानों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में पूर्वज सांवा,कोदो, मेडो, मेझरी, माडूआ की खेती करते थे जिसे लोग अब भूलने लगे है जरूरत है इसकी खेती बड़े पैमाने पर करने की,इन अनाजों की वैश्विक स्तर पर मांग बढ़ी है,इन अनाजों की अच्छी कीमत भी मिल रही है,किसान इसकी खेती कर अपनी आय बढ़ाए।
इस दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि श्रवण कुमार सिंह, सहायक तकनीक प्रबंधक रमेश कुमार ,कृषि बीज भंडार प्रभारी जितेंद्र कुमार,राहुल कुमार मौर्य,चंदन कुमार,राहुल कुमार,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा सुजीत कुमार सिंह सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।