• कई स्थानों पर मिट्टी धंसकर  गढ्ढो में तब्दील।
  • सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बढ़ी धड़कने।

रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

अमवार में  कनहर सिंचाई परियोजना के बायीं मिट्टी बांध के ऊपर कारदायी संस्था के मेस व गेस्ट हाउस के बीचोबीच शुक्रवार को हुई हल्की बारिश में पानी खाकर हुई एक बड़े सुराख सहित अन्य कई स्थानो पर हुए छोटे छोटे सुराख ने मिट्टी  बांध का पोल खोल दिया |सूचना मिलते ही शनिवार को  सिचाई विभाग के अधिकारियों ने  आनन फ़ानन में सुराख के स्थानों पर  मिट्टी पाटकर ऊपर से भस्सी डालकर उसे पैक करवा दिया | लेकिन स्थानीय लोगों में यह चर्चाओ का बाजार गर्म है कि  पानी खाकर बांध में मिट्टी बहकर अंदर कहा घुस गया| कही मिट्टी बांध के  अंदर कोई बड़ा सुराख हो नही रह गया |

लोगों में चर्चाओ का बाजार गर्म  है कि 7 – 8 वर्ष पूर्व मिट्टी बांध की जब  ऊँचाई बढ़ाने के लिए दशक  पूर्व में निर्मित मिट्टी बांध पर मिट्टी ( साइल)वर्क हुआ तो इसका कंपेक्शन सही से नही कराया गया जिससे यह स्थितियां उत्पन्न हो रही है ,कार्य का सही तरीके से देखभाल सिचाई विभाग के अधिकारियों ने नही किया इस कारण मिट्टी बांध में हुए गुणवत्ता विहीन कार्य की कारस्तानी खुलने लगी है|लोगों ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कर मिट्टी बांध में हुए कार्य की गुणवत्ता की  जांच की मांग उठाई है|