दुद्धी रामनगर चौराहे के पास रखी कबाड़ की बोरी में देर रात लगी आग से हड़कंप।
दुद्धी / सोनभद्र / जितेंद्र चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात। दुद्धी सोनभद्र स्थित रामनगर से धनौरा गाँव जाने वाले मार्ग की आग लगी की घटना । रविवार देर रात्रि लगभग 12:00 बजे आग का विकराल रूप देख नगरवासियों की उडी नींद,आसपास के नगर वासियों ने कबाड़ दुकानदार व स्थानीय पुलिस को दिया सूचना । घंटे भर कड़ी मस्कत कर नगर वासियों व दुकानदार ने आग पर पाया काबू, रविवार की लगभग 12:30 बजे सूचना पर पहुंची दुद्धी पुलिस ने लोगों की मदद से आग को बुझाया.गनीमत रही की बड़ी दुर्घटना टली।
संदिग्ध परिस्थितियों में लगे आग की जांच, पड़ताल मे जुटी पुलिस, आसपास के नगर वासियों ने कहा कि कबाड़ दुकानदार के द्वारा इतनी दूर में अपना मकड़जाल फैलाया गया है कि आए दिन दिक्कतों का करना पड़ता है,सामना जिसका नतीजा रहा कि इतनी भीषण आग रात्रि में लग गई और बगल के घर की दीवार आग के लपट से काली हो गई ।