एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा ग्राम-बलियरी में मच्छरदानी वितरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र।
सोनभद्र। एनटीपीसी विंध्याचल के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत बुद्धवार को ग्राम-बलियरी में मच्छरदानी वितरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण समुदाय के लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय के लोगों और महिलाओं को मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों, जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से बचाव करना था। कार्यक्रम के दौरान, एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यपालक सीएसआर निखिल जायसवाल और उनकी टीम ने मच्छरदानियों का वितरण किया।
निखिल जायसवाल ने ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि मच्छरदानी का सही उपयोग कैसे किया जाए। साथ ही सभी को स्वस्थ और सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया। सभी ग्रामवासी मच्छरदानी पाकर काफी प्रसन्न दिखे। इसके साथ ही स्थानीय वार्ड पार्षद अनुष्का यादव ने एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 200 मच्छरदानियों का वितरण किया गया, जिसे पाकर सभी ग्रामीणवासी काफी खुश दिखे। इस कार्यक्रम से ग्रामीण समुदाय में एक सकारात्मक संदेश गया कि एनटीपीसी विंध्याचल न केवल ऊर्जा उत्पादन में बल्कि नैगम सामाजिक दायित्व मे भी अपना सक्रिय भूमिका निभा रहा है।