हाथीनाला – रेणुकूट मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत।
डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरि @ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय हाथीनाला थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुघर्टना में थाना से रेनूकुट के तरफ जा रहे बाइक सवार भारी वाहन के चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार दो लोग की मौके हुई दर्दनाक मौत।
प्राप्त जानकारी अनुसार आज शुक्रवार को लगभग 2:45 बजे हाथी नाला थाना से लगभग 50 मीटर दूरी पर रेणुकूट के तरफ वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर डाला के तरफ से रेनूकुट के तरफ जा रहे बाइक सवार दो वाहनों से ओवर टेक कर रहे थे। तभी अचानक किसी कारण वश बाइक सवारों ने बाइक छोड़कर कुदने के प्रयास में एक गाड़ी के कैबिन में दोनों दबकर फस गए। जिसके कारण बाइक सवार ललित कुमार पुत्र गोविंद शर्मा दूसरा संजय कुमार पुत्र रामजीत शर्मा निवासी खमरिया थाना राजगढ़ की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दोनों मृतक चचेरे भाई थे बताया जा रहा है।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हाथी नाला थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों के मदद से कड़ी मस्तक से दोनों शवों को बाहर निकलवाते हुए पोस्टमार्टम हेतु ऐम्बुलेंस से दुद्धी अस्पताल भेजवाया गया।