दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
करमा,सोनभद्र। पसही विद्युत उप केंद्र से संचालित होने वाले भरुहा फीडर के भरुहा गांव की लाइट गुल है। यहाँ तीन दिन पूर्व ही अचानक लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे गांव में पानी की भारी किल्लत हो गई है। ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पसही विद्युत उपकेंद्र के भरुहा फीडर के भरुहा गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 31 जुलाई को ही अचानक जल गया। जिससे तीन दिन से गांववासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं एवं जल संकट गहरा गया है। इसकी जानकारी संबंधित को देने के बावजूद भी अभी तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। ग्रामीण नीतीश कुमार शंकर लाल रामनाथ बुद्धू लाल, लालता प्रसाद कौशल नाथ त्रिपाठी, आशीष यादव, अजीत नाथ ,सहित अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है। जिससे बरसात के मौसम में अंधेरी रात में रह रहे ग्रामीणों को छुटकारा मिल सके एवं पानी की किल्लत से भी निजात मिल सकें ।