रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/ सोनभद्र)।
म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भालुही गांव में बीती रात्रि किसी कारण वश एक अधेड़ महिला की मौत हो गई जिसकी सूचना शुक्रवार को मोहन पुत्र माधव निवासी भलूही थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र द्वारा थाना आकर दिया गया और बताया कि मेरी पत्नी देवमती उम्र करीब 50 वर्ष कि विषाक्त खाने से मृत्यु हो गई है इसके शव घर पर रखा गया है, जिसके बाद सूचना पर मय हमराह पहुंचे उप निरीक्षक बुधराम सैनी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजवा दिया।इस संबंध में जब थाना प्रभारी हेमंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की किस वजह से मौत हुई है इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।