दुद्धी / सोनभद्र –  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत गत वर्षो से लौआ व सतत प्रवाहित होने वाली ठेमा , सतत्वहिनी आदि नदियां मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार सावन की झमाझम लगातार क्षेत्रों में बारिश के बीच सूखी नदियों में लगातार बारिश से जहां गर्मी और उमस से बेहाल जन जीवन को राहत पहुचाई तो सुखी नदियों में भी जान आने से अपने खो रहे अस्तित्व पर नदियों ने मानो राहत की सास लीं ।

शनिवार लगभग शाम 5:00 बजे लौआ नदी में लाल पानी का प्रवाह शुरू हुआ l कनहर सिंचाई परियोजना बांध में 256 लेवल पार जलस्तर हुआ और 16 फाटक खुलने पर जनमानस की भीड़ कनहर बांध की ओर मौसम का लुफ्त उठाने को बढ़ी तो ठेमा , सततवाहिनी नदियों में भी मानो जान घनघोर वर्षा से आ गया । दुद्धी विकासखंड अंतर्गत क्षेत्र में नदी नालों में भी पानी वर्षो होने से सूखे से कुछ राहत मिली है ।

यू ही इंद्र देवता की मेहरबानी अन्नदाता पर बनी रही तो निश्चित रूप से धान के फसल की पैदावार भी अच्छी होगी ऐसा कयास लगाया जा रहा। लौआ नदी में जल प्रवाह से हीरेश्वर महादेव मंदिर एवं सीतेश्वर महादेव मंदिर बीड़र व पर्यटन स्थल का दर्जा प्राप्त कैलाश कूंज मंदिर (लव – कुश पार्क ) मल्देवा में सुंदरता को सुसज्जित में महत्ती भूमिका जल प्रवाह ने किया। यूं ही मानव पशु पक्षी जीव जंतुओं को समय अनुसार वर्षा से ईश्वर राहत पहुचाए पृथ्वी लोक के जीवों ने मानो प्रार्थना किया है।

Skip to content