संवाददाता–संजय सिंह

घोरावल थाना अंतर्गत शिवनरायन विश्वकर्मा पुत्र प्रेमनाथ विश्वकर्मा ग्राम कर्रीबराव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र द्वारा थाना घोरावल पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि लवकुश यादव पुत्र प्रभु यादव व मनोज यादव पुत्र शिवनरायण यादव निवासीगण ग्राम कर्रीबराव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र द्वारा ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन कर आधार कार्ड के माध्यम से पैसा निकालने का कार्य किया जाता है । दिनांक 10.07.2024 को आवेदक, लवकुश यादव के पास दस हजार रुपये व दिनांक 11.07.2024 को मनोज यादव के पास पांच हजार रुपये निकलवाने के लिए गया तो बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाकर बताया कि सर्वर डाउन है पैसा नहीं निकलेगा तथा बगल में रखी पिघली हुयी मोमबत्ती पर अंगूठा लगवाकर आश्वासन दिया गया कि पैसा निकालकर आपको दे दूंगा, परन्तु उनके द्वारा आवेदक को सर्वर डाउन होने का बहाना बताकर पैसा नहीं दिये ।

जब आवेदक अपने बैंक जाकर खाता की जांच करवाया तो दिनांक 10.07.2024 को दस हजार रुपये व 11.07.2024 को पांच हजार रुपये निकाला जा चुका था।
उक्त घटना के सम्बन्ध में जांच कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी घोरावल को विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 03.08.2024 को थाना घोरावल पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना में संलिप्त दो नफर अभियुक्तों मनोज यादव पुत्र शिवनरायन यादव निवासी ग्राम कर्रीबराँव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष तथा
लवकुश यादव पुत्र प्रभू यादव निवासी ग्राम कर्रीबराँव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष को ग्राम कर्रीबराव से गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक सामान, अंगूठे का क्लोन व नगद रुपये बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना घोरावल पर मु0अ0सं0-105/2024 धारा-319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस व 66सी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है पुछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मोबाइल व बायोमैट्रिक मशीन का उपयोग कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करके अपने वायलेट में पैसा ट्रांसफर कर लेते है तथा पिघली हुई मोमबत्ती पर ग्राहकों का अंगूठा लगवाकर बाद में फेविकोल डालकर अंगूठे का क्लोन तैयार कर बाद में उसी अंगूठे के क्लोन का उपयोग करके ग्राहकों के खाते से पैसा निकालते थे। इसी तरीके से इनके द्वारा कुल 07 लोगों के साथ क्रमश: 2800, 6300, 3000, 4200, 5000, 10000, 6000 रुपये (कुल 37300 रुपये) का धोखाधड़ी किया गया है अभियुक्तों को गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, थाना घोरावल,निरीक्षक अपराध शमशेर यादव थाना घोरावल
हे0का0 नागेन्द्र यादव थाना घोरावल,हे0का0 आशुतोष राय थाना घोरावल,का0 देवनरायन थाना घोरावल जनपद सोनभद्र शामिल रहे

Skip to content