सोनभद्र /संवाददाता–संजय सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के। विरुद्ध चलाए गए अभियान में अनवरत ताबडतोड कार्यवाही की कड़ी में मारक आसूचना संजाल से शनिवार की रात्रि को 9.50 बजे प्राप्त मुखबिरी सूचना पर त्वरित कार्यकवाही करते हुए UP STF व थाना चोपन पुलिस द्वारा सोन नदी पुल चोपन से 01 अदद ट्रक संख्या UP 63T 6318 में कोयले की राख लादकर उसके निचे छिपाकर ले जा रहे 10 बोरियों में कुल 364.4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 72 लाख रुपये ) के साथ 02 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों हसन अली पुत्र मो0 शकील निवासी सराय अजीज उर्फ अजीजपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज
उम्र करीब 25 वर्ष वाहन चालक
तथा शिवप्रसाद मिश्रा पुत्र स्व0 श्याम बिहारी मिश्रा निवासी पुरे पाण्डेय पोस्ट छाता, थाना मऊआईमा,जनपद प्रयागराज उम्र करीब 52 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर म०अधसं०151/2024 धारा 8/20/60 NDPS Aet का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
चुके है गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग उक्त गांजा उड़िसा के केवझर से स्वंय ले आकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी जनपदों में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अलग-अलग स्थानों पर
बेचते है। जिससे हम लोगों को अत्यधिक मुनाफा होता है। गांजा तस्करी का कार्य पुर्व में भी हम लोग कर चुके हैं अभी तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया थाना चोपन, निरीक्षक अपराध इरफान अली थाना चोपन, उपनिरीक्षक फैजुद्दीन सिद्दीकी एसटीएफ टीम लखनऊ, हेड कांस्टेबल सूरज कुमार, हेड कांस्टेबल रमाशंकर चौधरी, हेड कांस्टेबल सुनील मिश्रा, आरक्षी सुधीर कुमार एसटीएफ लखनऊ, आरक्षी अभय कुमार आरक्षी चन्द्रजीत यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र शामिल रहे

Skip to content