डंप कचरे का रिसाव से जल पीने से बीमार हो रहे ग्रामीण।
डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डंप कचरे के रिसाव से कुएं में जा रहे पानी को पीकर डायरिया की चपेट में हो रहे बाड़ी गांव के ग्रामीण
डाला सोनभद्र बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के टोला बाड़ी गांव में कुएं का दूषित जल पीकर बीमार हुए लगभग दो दर्जनों लोग ने कचरा को लेकर खाली करने आई ट्रक को वापस भेज कर डंप हो रहे कचरे को तत्काल बंद करने के लिए आज रविवार को विरोध किया आंगनबाड़ी केंद्र के चकदहीया के समीप नाल के किनारे डाला स्थित अल्ट्राटेक निजी कंपनी का कचरा डंप किया जा रहा है।
ग्रामीणों में राजकुमार पटेल, सोनू अगरिया, संजय अगरिया, यदि लोगों ने बताया कि डंप हो रहे कचरे का केमिकल युक्त पानी रिसाव से नाले के माध्यम से बस्ती के किनारे बने कुएं में जा रहे हैं उसे कुएं का जल पीने से डायरिया को प्रकोप बढ़ गया है बस्ती निवासी प्रभावती रामकिशन बसंती कौशल्या शिलावती राजकुमारी आरती महेश रिंकू के बच्चे समेत कुल लगभग डेढ दर्जन से अधिक लोग को डायरिया हो गया है, जिनका चोपन अस्पताल व जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि एक महिला शांति उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी जवाहर की दो दिन पूर्व डायरिया की चपेट में आने से मौत हो गई थी ग्रामीण ने कहा कि कचरा क्षेत्र से पूरे वातावरण को दूषित कर रहा है जिसके कारण अनेक बीमारी बढ़ सकती है इसकी शिकायत समाज कल्याण राज्य मंत्री के आवास पर जाकर किया। इस संबंध में समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड ने कहा कि स्वास्थ विभाग की टीम लगातार तीन दिन से गांव में आकर उपचार कर रहा है कचरा डंप कर रहे संबंधित को स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल बंद कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।