परिजनों से नाराज युवती ने ओबरा डैम में लगाई छलांग।
डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- बिते दिन बृहस्पतिवार को परिजनों से किसी बात से नाराज होकर ओबरा डैम में छलांग लगाई युवती का बहुत ही खोजबीन के बाद आज शव तीन दिन प्रशासन ने शव को बरामद किया। डाला निवासी चंद्रेश चौबे की 20 वर्षीय बेटी का शव बरामद हुआ वहीं एसडीआरएफ की टीम लगातार 55 घंटे से अधिक समय के बाद शव को बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग तीन दिन पूर्व परिजनो से नाराज होकर युवती ने घरवालों को फोन करने के बाद ओबरा डैम में छलांग लगा दी थी। पुलिस ने उसके बाद गोताखोरों के काफी मदद के बाद नहीं मिली तब से पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ शव को तलाश में जुटी हुई थी। मौके पर ओबरा थाना अध्यक्ष राजेश सिंह अपने पूरे टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। अंततः काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई हेतु ओबरा थाना ले जाया गया।