बाइक अनियंत्रित होकर फिसली, तीन घायल।
डाला / अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र – स्थानीय डाला चौकी क्षेत्र के शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर शहीद स्थल के समीप डिवाइडर कटिंग के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि तीसरे युवक को मामूली चोटे आई है।घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में टैम्पू की सहायता से घायलों को चोपन अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक से रेनूकूट से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रहे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर कटिंग के पास में स्थित एक पिलर से टकरा गई जिसमें।घायलों में शिवम पुत्र स्व.बजरंगी,आशिक आनंद पुत्र अवि कुमार और चलबाज पुत्र सुरेश तीनों युवक रेनूकुट मलिन बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं। दो लोग को गंभीर चोट आने की वजह से चोपन अस्पताल भेज दिया गया।