मुख्य समाचार
खेती – किसानी के समय खाद लैमप्स की बढ़ जाती हैं शिकायते, कालाबाजारी का आरोप।
सोनभद्र / बभनी : सोन प्रभात
बभनी विकासखंड के खोतोमहुआ खाद लैंपस पर किसानों की भारी भीड़ तब निराश हो जाती है जब उन्हें उनके हिस्से का खाद उपलब्ध नहीं हो पाता। किसानों ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति के नाम पर दो जगह का खाद लैंपस है और दोनो जगह खाद वितरण में लापरवाही देखने को मिल रही है।
लैंपस सचिव शिवप्रसाद के लिए किसान बोलते देखे गए कि इनके नाम पर दो जगह का खाद लैंपस है और दोनो जगह आपूर्ति पूर्ण नही की जा रही है, कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए लोगों ने जांच की मांग की है। साथ ही नियमतः खाद वितरण कराने के लिए अनुरोध किया गया है।