रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/सोनभद्र)
म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडाडीह गांव में सोमवार को एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय विपति देवी पत्नी स्व राम प्रकाश घर में कुछ काम कर रही थी। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया।जिसकी सूचना परिजनों को देने के बाद महिला के मुंह से झाग आने लगा जिसके बाद अचेता अवस्था में उसे परिजनों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया तब तक पूरे शरीर में विष फैल चुका था। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।जिसके बाद मृतिका के पुत्र द्वारा इसकी जानकारी म्योरपुर थाने में दी गई।घटना के बाद घर में मातम का माहौल है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह व उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव ने मय हमराह पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।