gtag('config', 'UA-178504858-1'); ओबरा गीता मंदिर प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाई वट् सावित्री व्रत पूजन उत्सव - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारसोन सभ्यता

ओबरा गीता मंदिर प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाई वट् सावित्री व्रत पूजन उत्सव

सोनभद्र/ओबरा
श्याम जी पाठक-सोनप्रभात

ओबरा सोनभद्र गीतामंदिर नगर के व्रती महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए पूजा की। इस पूजा में नगर की महिलाओं ने गीता मंदिर के लगे वट् और पीपल देवता की पूजा पूरे विधि विधान के साथ की। कुछ नई लड़कियों ने भी इस पूजा की शुरुआत की उनसे पूछने पर पता चला कि वह पहली बार इस पूजा में सम्मिलित हुई है।

उन्होंने बताया कि हम सब यह पूजा अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए करते हैं। यह हमारे देश की परंपरा है। यह परंपरा हमारे देश में सदियों से चली आ रही है जिसकी शुरुआत हमारे बड़े बुजुर्गों ने की थी यह व्रत हम लोग अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए करते हैं।

आगे भी हमारे आने वाली पीढ़ी इस परंपरा का पूरी तरह निर्वहन करेगी। आगे भी हमारे बच्चे यह परंपरा इसी तरह जीवित रखेंगे। वही पूजा के समय सोशल डिस्टेंसिंग की भी व्यवस्था को बरकरार रखा गया।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close