मुख्य समाचार
दुद्धी में दिखेगी आदिवासी परंपरा की झलक।
- रेला पाटा के साथ डीजे जुलूस निकालेगा -GSU
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/ सोनभद्र)।
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मानने के लिए गोंडवाना स्टुडेंट्स यूनियन की तैयारियां पूरी हो गई है इस आयोजन में पुरे दुद्धी ब्लॉक स्तरीय से लोग अपने आदिवासी पारंपरिक वेश भूषा के साथ प्रतिभाग करेंगे और अदिवासी समाज के लिए 9 अगस्त का दिन ऐतिहासिक हैं। इस दिन अपने अपने गांव से डीजे रैली, जुलूस के माध्यम से दुद्धी में पहुंचेंगे। कार्यक्रम त्रिभुवन ग्राउंड ( राजकीय क्रीड़ा स्थल दुद्धी में संपन्न होगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर सायं 6 बजे तक चलेगी ।इस कार्यक्रम का जानकारी जीएसयू ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद रावेन ने दिया।