- कुछ वर्षों पहले बरसात में बहने से हो चुकी है दो महिलाओं की मौत।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा( म्योरपुर/ सोनभद्र)।
म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सोढ़ो से परनी (हरदीमोड़) संपर्क मार्ग में पड़ने वाली नदी एक बरसाती नदी है । बरसात के मौसम में आस-पास के नालों व खेतों का पानी इस नदी से होकर रिहंद डैम में जाता है। वही भारी बरसात होने की दशा में स्थिति बहुत ही भयावह जो जाती है और आवागमन बिल्कुल ठप्प हो जाता है। जिसके कारण विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं व इस रास्ते से होकर जाने वाले तमाम राहगीरों को मुश्किलात का सामना करना पड़ता है । जिससे ग्रामीणों और बच्चो को अत्यधिक आवश्यकता पड़ने की स्थिति में अपनी जान ज़ोखिम में डालकर पार करना पड़ता है।
ज्ञात हो कि विगत कुछ वर्ष पूर्व रक्षाबंधन के शुभअवसर पर राखी बांधकर आ रही दो महिलाएं इस नदी के तीव्र बहाव में बह गई और काल के गाल में समा गई थी इसके बावजूद भी संबंधित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के द्वारा अब तक उल्लिखित मार्ग पर कोई पुलिया का निर्माण नहीं कराया जा सका, जो अत्यंत खेदपूर्ण है। आये दिन इस रास्ते से आवागमन करने वाले छात्रों व राहगीरों के साथ अनहोनी होने की प्रबल आशंका बनी रहती है। समय रहते चेत जाना ही इस समस्या का निराकरण है ताकि दुरूह और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों के जीवन को सुगम किया जा सके प्रतिदिन आने जाने वाले विद्यार्थी सुनिता, किसमत, सिमा, सीता, मोनू, अनुज, बैजनाथ इत्यादि व शिक्षकों व ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर नदी पार करते हैं।