दुद्धी – प्राथमिक विद्यालय कलकल्ली बहरा द्वितीय भवन के जर्जर का खंड शिक्षा अधिकारी ने लिया संज्ञान।
- जुलाई प्रथम सप्ताह से बच्चो को सुरक्षा के मद्देनजर नजदीकी विद्यालय में कराया शिफ्ट।
- जर्जर भवन को डिमोलिस का मुख्यालय भेजा पत्र।
जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र। , दुद्धी सोनभद्र ज्ञान का मंदिर नगर पंचायत दुद्धी वार्ड नंबर 2 स्थित कलकल्ली बहरा प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में चल रहे पठन-पाठन को विद्यालय के जर्जर भवन को प्रधानाध्यापक द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर खंडशिक्षा अधिकारी दुद्धी को अवगत कराया गया ।
खंड शिक्षा अधिकारी ने जर्जर भवन का मौका मुआयना के उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को वाक्या से अवगत पत्राचार द्वारा कराया । खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मीडिया को दिए बयान में बताया गया कि भवन का डिमोलिश कराए जाने व नव निर्माण कारण जाने संबंधी प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है । जल्द ही भवन का निर्माण कराया जाएगा । सही वक्त पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्य द्वारा संज्ञान लिया गया वरना जनधन की हानि हो सकती थी ।