पीकप के धक्के से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल।
सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी खलियारी मार्ग पर पीकप के धक्के से बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए सभी को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी खलियारी मार्ग पर डोरियां मोड़ के पास मंगलवार को करीब 10 बजे दो बाइक सवार कमलेश पुत्र राममनोहर उम्र 45 वर्ष बृजमोहन पुत्र शिवगनेश उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी रईयां रायपुर थाना क्षेत्र डोरियां के तरफ से डिजल लेने वैनी कि ओर जा रहे थे कि वैनी के तरफ़ से हि जा रही तेज रफ़्तार पिकप ने बाईक में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक पुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी वहीं पीकप वाला बैक कर भाग गया आस पास के लोगों द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने कमलेश सिंह को मृत घोषित कर दिया और बृजमोहन यादव को वाराणसी रेफर कर दिया गया।लाइफ केयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है स्थिति सामान्य है। रायपुर पुलिस ने पीकप को अपने कब्जे में ले लिया है।