मुख्य समाचार
दुद्धी से देवघर बाबा धाम के लिए कांवरियों का जत्था हुआ रवाना।
दुद्धी / सोनभद्र जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार सोनी के नेतृत्व में देवघर बाबा धाम के लिए कांवरियों का जत्था बोल बम के नारों के साथ कांवड़ लेकर मंगलवार को रवाना हुआ।
कांवरियो के जत्थे में धनंजय एवं सतीश कुमार, निरंजन , गोलू, अखिलेश्वर कुमार, आयुष कुमार स्वताभ कुमार , समर दीप, सत्य प्रकाश मिश्रा , शैलेंद्र कुमार धीरज कुमार बम सहित महिला बम भी आस्था के साथ मौजूद रही।