बाल गोपाल चौरसिया जन उद्योग व्यापार संगठन अनपरा के अध्यक्ष बने।
- यह प्रदेश का व्यापारियों का सबसे बड़ा व मजबूत संगठन… गोपाल प्रसाद गुप्ता (जिला अध्यक्ष)
अनपरा / सोनभद्र / सोन प्रभात – सुरेश गुप्त ग्वालियरी
अनपरा सोनभद्र राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र की चुनाव कार्यसमिति व जिला कार्यकारिणी की आवश्यक वैठक शीतला माता मंदिर चावल मंडी अनपरा बाजार में संपन्न हुई।वैठक की अध्यक्षता चुनाव कार्यसमिति के प्रभारी संजीव मदान जी ने किया और संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार गर्ग ने किया।
वैठक में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन अनपरा सामान्य चुनाव 2024 जो कि पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 07/08/2024को लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मतदान के तहत होना था। परन्तु महामंत्री व कोषाध्यक्ष का एक एक पर्चा भरा गया और अध्यक्ष पद से दो पर्चा भरा गया जिसमें एक पर्चा खारिज होने की वज़ह से अध्यक्ष पद भी निर्विरोध हो गये।इस प्रकार राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन नगर इकाई अनपरा के अध्यक्ष बाल गोपाल चौरसिया, महामंत्री ओमप्रकाश केशरी, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार केशरी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
चुनाव कार्यसमिति व जिला कार्यकारिणी के द्वारा पुर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 07/08/2024 अपनी संपुर्ण संवैधानिक कार्यवाही को पूर्ण करते हुए बाल गोपाल चौरसिया जी को अध्यक्ष, ओमप्रकाश केशरी जी को महामंत्री, अशोक कुमार केशरी जी को कोषाध्यक्ष पद पर कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज करते हुए कार्यभार सौपा गया। अध्यक्ष बाल गोपाल चौरसिया ने अपने पहले उद्बोधन में कहा कि व्यापारियों की हित की लड़ाई पूर्ण निष्ठा और विश्वास के साथ शासन प्रशासन व लोक तंत्र के साथ सामंजस्य बनाकर हर समस्या समाधान हेतु लडूंगा अध्यक्ष बाल गोपाल चौरसिया जी के अनुमोदन पर घनश्याम गट्टानी जी को अनपरा प्रभारी नियुक्त किया गया।महामंत्री ओमप्रकाश केशरी कोषाध्यक्ष अशोक केशरी ने व्यापारियों का आभार प्रकट किया। चुनाव कार्यसमिति सदस्य प्रबुद्ध कुमार चौबे, उमेश सिंह, संजीव मदान जी ने सभी नव निर्वाचित निर्विरोध पदाधिकारियों का शुभकामनाएं दी । मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन संपूर्ण भारत का एक मात्र संगठन है जो पूरे देश में कार्यरत हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता के कुशल नेतृत्व में संगठन नित्य नए आयाम को हासिल कर रहा है, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता के अथक प्रयास का सुखद परिणाम रहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया। संगठन का यह मांग है कि व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन उत्तर प्रदेश की तरह प्रत्येक राज्यों में गठित हो। त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि वे अपने दुकान के सामने पटरी को खाली रखें जिससे आने वाले ग्राहक वगैर किसी असुविधा के अपनी आवश्यकता नुसार खरिदारी कर सकें।ग्राहक का सम्मान व उनकी सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।अंत में नवनिर्मित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। वैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र सोनी, उमेश सोनी,अंगीरा प्रसाद वैशवार, विनोद गर्ग,लाल चंद गुप्ता, रमेश गुप्ता, पन्ना लाल गुप्ता, अजय कुमार, विकास विश्वकर्मा, अनुप चंद्रवंशी ,डा.रंजीत कुमार चौछरी , रामकुमार विश्वकर्मा,जिला महामंत्री मृत्युंजय केशरी,जिला कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित दर्जनों ब्यापारी मौजूद रहे।