संवाददाता –संजय सिंह

चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत आज गुरूवार की भोर मे  ग्राम पंचायत कुरा के मुसही चरका टोला में डायरिया पीड़ित कक्षा 9 की एक छात्रा की मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुसही चरका टोला पर संजना शर्मा  पुत्री अरविंद शर्मा उम्र 14 साल को उल्टी-दस्त की दिक्कत होने पर परिजन पहले जिला चिकित्सालय लोढ़ी में उसका इलाज कराते रहे। हालत ठीक न होने पर परिजन उसे रेफर कराकर बेहतर इलाज हेतु वाराणसी लेकर जा रहे थें लेकिन छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दी
परिजन उसे लेकर घर वापस आ गए   छात्रा तीन बहनों  में सबसे छोटी थी। वह जय ज्योति इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ती थी छात्रा की मौत की खबर विद्यालय को मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई  तथा शोक में विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया

Skip to content