- बीआरसी दुद्धी में आयोजित हुआ काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव।
दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र। दुद्धी सोनभद्र तहसील अन्तर्गत 9 अगस्त, शुक्रवार को शासन के निर्देश के अनुपालन में स्वतंत्रता सेनानियों की याद में काकोरी काण्ड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव” धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रैली निकालने हेतु रवाना किया।उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अनेकों सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।
काकोरी काण्ड 9अगस्त,1925 को अंग्रेजों द्वारा देश के खजाने व शस्त्रों को ट्रेन द्वारा अन्यत्र ले जाया जा रहा था उस बहुमूल्य राष्ट्रीय निधि को वापस छीनकर सेनानियों ने अंग्रेजों की नीद हराम कर दी थी। खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र मौर्या ने कहा कि राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद,अशफाक उल्ला खां समेत 40 क्रांतिकारियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन किया था जिसमें देश की बहुमल्य निधि को अंग्रेजों के कब्जे से छुड़ाया गया था।सभी शिक्षकों से अपेक्षा है कि देश के स्वाधीनता संग्राम के बारे में बच्चों को अवश्य बताया करें इससे उनके अंदर देशभक्ति की भावना विकसित होती है।
बच्चों को प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश व कमलेश मोहन ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए वीर सेनानियों का स्मरण किया।रैली में क्रांतिकारियों की वेशभूषा में बच्चे आकर्षक लग रहे थे। पंक्तिबद्ध बच्चो में काफी उत्साह नजर आ रहा था।इस अवसर पर निबंध एवं कला प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें कंपोजिट विद्यालय दुद्धी,प्रा वि दुद्धी द्वितीय,उच्च प्राथमिक कन्या विद्यालय दुद्धी,सोनांचल इंटर कालेज,राजकीय बालिका इ0कालेज के बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।निबंध प्रतियोगिता में दिव्यांश कक्षा 8, पलक कक्षा 7, श्वेता कक्षा6 ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं कला में इच्छा कक्षा 5,नफिसा कक्षा4,ज्योति कक्षा3 क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी विजेताओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी,दुद्धी ने पुरस्कृत किया। एसएमसी अध्यक्ष हरिओम ने भी बच्चों की सराहना की।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश,शैलेश मोहन,जितेंद्र चौबे,तत्सत तिवारीअविनाश गुप्ता, एआरपी ऋषि नारायण, एआरपी संतोष सिंह, रेनू कन्नौजिया,राजेश झा,लल्लूराम,पीयूष,विवेक,पूजा,विभा,प्रियंका आदि उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours