image



दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र। बार एवम बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित कर अधिवक्ता एवम वादकारी हितों की रक्षा करना बार एसोसिएशन का दायित्व है।उक्त बाते  नगर स्थित केशरी एम्पायर निकट चंडी तिराहा के सभागार में दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन सोनभद्र के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन की अध्यक्षा पूनम सिंह ने कहा। समारोह की अध्यक्षता एल्डर कमेटी के चेयरमैन अधिवक्ता प्रसिद्ध नाथ सोनी ने एवम संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने किया।


कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवम दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ताओं द्वारा मंचासीन अतिथियों को माला,स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारणी के अध्यक्ष राजेश देव पांडेय को मुख्य अतिथि अधिवक्ता पूनम सिंह ने पद एवम गोपनीयता की  शपथ दिलाई एवम नव निर्वाचित कार्यकारणी के अन्य सभी पदाधिकारियों को एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रसिद्ध नाथ सोनी ने पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रसिद्ध नाथ सोनी के साथ एल्डर कमेटी के सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह एवम राकेश शरण मिश्र ने नव निर्वाचित कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरित किया। जिसमे उपाध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार केशरी,महासचिव पद हेतु फैजान अंसारी, कोषाध्यक्ष पद हेतु विजय कुमार जायसवाल, प्रवक्ता पद हेतु राकेश पति त्रिपाठी, सह सचिव पद हेतु प्रदीप धर दिवेदी,  को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अलावा कार्यकारणी सदस्य पद हेतु उमापति पांडेय,एवम जनार्दन पांडेय,को दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, विनोद कुमार चौबे, सुरेंद्र कुमार पांडेय
सोनभद्र बार एसोसिएशन के वर्तमान महामंत्री राजीव सिंह गौतम, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय और सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री विनोद कुमार शुक्ल सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार साझा करते हुए दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारणी को अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित कार्यकारणी के अध्यक्ष राजेश देव पांडेय ने कहा कि मैं आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवम अभिनंदन करता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं अपने पद के दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से बिना किसी पक्षपात के सदा देश समाज एवम अधिवक्ता हितों के लिए करूंगा।
  कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे एल्डर कमेटी के चेयरमैन प्रसिद्ध नाथ सोनी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए सभी को अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता रमेश कुमार केशरी,अधिवक्ता अमित कुमार पाठक, अधिवक्ता सतीश कुमार पांडेय, अधिवक्ता आशुतोष कुमार पाठक, अधिवक्ता दिनेश धर दुबे, अधिवक्ता विपिन दुबे, अधिवक्ता अमित कुमार पांडेय,अधिवक्ता नवीन कुमार पांडेय,हिमांशु मिश्र उपस्थित रहे।

Skip to content