नागपंचमी पर म्योरपुर में अखाड़े का आयोजन,पहलवानों ने दिखाया दमखम।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/सोनभद्र)।
म्योरपुर खेल मैदान में नागपंचमी के अवसर पर अखाड़े का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों गांव के क्षेत्रीय पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
शुक्रवार को प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि गणेश जयसवाल और सुजीत अग्रहरि ने फीता काटकर कुश्ती का सुभारंभ किया।इस आयोजन में क्षेत्र के कई पहलवानों ने भाग लिया और अपनी कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने पहलवानों का उत्साहवर्धक समर्थन किया और उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की।
आयोजन के अंत में, विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। पुरस्कार प्रदान करते हुए प्रेमचंद यादव ने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र में खेल और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश दुबे,ऋतुराज सिंह,मुस्तफा ,अजय कुमार , डी एन गुप्ता,रोजगार सेवक भूपेंद्र गुप्ता,समेत दर्जनों गांव के लोग उपस्थित रहे।