सुहाने मौसम के बीच दुद्धी में वर्षों से चली आ रही नाग पंचमी पर विशाल दंगल का आयोजन।
- कई जिलो के जुटे नामी गिरामी पहलवान।
दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र तहसील के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में जय बजरंग अखाड़ा समिति के तत्वाधान में विशाल दंगल का आयोजन किया गया । लगभग पच्चासो वर्षों से ऊपर की चली आ रही अविरल परंपरा जिसमेँ कई जिलो के नामी पहलवान बरबस ही दुद्धी के दंगल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचते है यह दंगल प्राचीन महावीर मन्दिर दुद्धी पर पूजा व बच्चों के परंपरागत कुश्ती के बाद ढोल नगाड़े साथ बजरंगी झण्डा लिए मुख्य मार्ग होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा जहाँ केन्द्रीय जय बजरंग अखाड़ा समिति दुद्धी व रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दर्शको व पहलवानो के लिए मिट्टी के अखाड़े की व्यवस्था की गई थी रोमांचक दंगल मेँ जीतने वाले पहलवान को दर्शकोँ और कमेटी द्वारा नगद पुरुष्कार के साथ अंगवस्त्रम देकर पुरस्कृत किया जा रहा था । दंगल मेँ लड़ रहे पहलवानोँ का जीतने हारने के निर्णय हेतु एक निर्णायक मंडल के रुप में धीरेन्द्र कुमार सिंह और राकेश जायसवाल के कंधों पर दायित्व था निर्णायक मंडल का निर्णय ही अंतिम निर्णय मानकर हार जीत का फैसला किया जा रहा था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज जयसवाल व पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि ने बताया कि नागपंचमी का दंगल यहाँ के लिए बहुत ही प्राचीन है जो विगत 54 वर्षो से अनवरत हो रहा है। इस दगल मेँ कई जिलो सहित आस पास के राज्योँ के पहलवान भी भाग लेते हैँ दगल का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल जौहरी ने किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि स्वरूप अध्यक्ष कमलेश मोहन, विशिष्ट अतिथि वन्य जीव बोर्ड सदस्य एवं विधानसभा उपचुनाव दुद्धी प्रत्याशी रहे श्रवण सिंह गौड , पूर्व नगर अध्यक्ष कमल कानू व राजकुमार अग्रहरि जय बजरंगबली अखाड़ा समिति महामंत्री दीपक शाह, सुरेंद्र गुप्ता , प्रेम नारायण सिंह आदि मौजूद थे। सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहीं ।