संवाददाता — संजय सिंह
सोनभद्र दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन का वर्ष 2024-26 का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया बार के अध्यक्ष श्री पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता व महामंत्री श्रीप्रकाश यादव के संचालन में राज्य कर कार्यालय सोनभद्र स्थित बार कक्ष में एक सभा का आयोजन किया गया तथा साधारण सभा के उपरांत बार का चुनाव संपन्न हुआ ।
चुनाव अधिकारी श्री विजय शंकर तिवारी व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में निर्वाचन प्रक्रिया का पालन करते हुए चुनाव कराया गया सबसे पहले अध्यक्ष पद पर चुनाव हुआ जिसमे धर्मेंद्र कुमार ओझा ( निर्विरोध) निर्वाचित घोषित किए गए, इसी प्रकार से पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई।
चुनाव में निम्नलिखित अनुसार विजेता घोषित किया गया.
संरक्षक – श्री विजय शंकर तिवारी अध्यक्ष. धर्मेंद्र कुमार ओझा, उपाध्यक्ष. शिवाराम सिंह एवं विमल कुमार तिवारी, महामंत्री. राजेश कुमार अग्रवाल
संगठन सचिव – आनंद श्रीवास्तव एवं पंकज शेखर,लेखा परिक्षक – गोविंद प्रसाद,प्रवक्ता – मकसूद अली एवं शैलेश देव पाण्डेय
सह सचिव – विकास कुमार कुशवाहा,कोषाध्यक्ष – भगत सिंह
कार्यकारणी -श्री अशोक श्रीवास्तव श्री के के तिवारी
श्री के के सिंह श्री सुब्रम्ह सिंह
श्री अनिल कुमार सिंह
श्री के सी सिंह श्री पवन कुमार शर्मा, विद्यावती सिंह,अखिलेश पाण्डेय, सत्येंद्र सिंह,श्रीप्रकाश यादव कार्यक्रम के अंत में बार के अध्यक्ष श्री पवन कुमार शर्मा ने सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न होने पर सभी सदस्यों को बधाई दी तथा धन्यवाद देने हुए 15 दिनों के भीतर शपथ ग्रहण समारोह कराने की बात कही तथा सभा समाप्ति की घोषणा किया ।