शक्तिनगर। शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनसीएल खड़िया परियोजना से अनपरा पावर प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी कृष्णशीला रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर इंजन समेत कोयले से भरी दो बोगियां डी रेल होकर पलट गई। जिसके बाद रेलवे प्रशाशन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अनपरा पावर प्लांट के संबंधित अधिकारी राहत बचाव कार्य में जुट गए।
वही रेलवे अधिकारियों ने बीते दिनों हुई बारिश का बहाना करते हुए मिट्टी खिसकने की बात की, लेकिन जिस तरीके से ये घटना हुई है तो साफ तौर पर ट्रैक के मेंटिनेश में लापरवाही होना लग रहा है।
वही मामले में पॉवर प्लांट अनपरा के अधीक्षण अभियंता एसपी यादव द्वारा बताया गया सुबह तकरीबन 11 बजे सुबह एनसीएल खड़िया परियोजना से कोयला लेकर अनपरा पावर प्लांट के लिए जाने वाली मालगाड़ी दो इंजन समेत दो बोगियां पटरी से उतर कर दो बोगियां पलट गई है जो तकरीबन कल यानी 24 घंटे में रेल लाईन दुरुस्त करने की बात कही है अल्टरनेट लाइन होने की वजह से कोयले की आपूर्ति बरकरार होने की बात कही गई।