मुख्य समाचार
ब्लॉक प्रमुख ने किया पौध रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा (म्योरपुर/ सोनभद्र)
रेणुकूट वन प्रभाग के म्योरपुर रेंज अंतर्गत सोमवार को ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गौंड ने बनमहरी वन ब्लॉक के खाटा बरन में वैटलैंड संरक्षण वन को लेकर पौध रोपण किया।साथ ही श्री प्रमुख ने कहा की पौधरोपण ही पर्यावरण संरक्षण का एक मात्र उपाय है।इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करे।विगत वर्षो में जो भयंकर गर्मी पड़ रही थी उसका मुख्य कारण पौधो का कटान ही था।
रेंजर जबर सिंह यादव ने बताया की उक्त स्थान पर 15 एकड़ में पौध रोपण किया गया है।इस दौरान वन दरोगा शिवकुमार यादव,अनिल,शकील अहमद,सर्वेश कुमार यादव,चंद्रभान पटेल,सुजीत नेता व ग्रामीण मौजूद रहे।