gtag('config', 'UA-178504858-1'); म्योरपुर : क्षेत्र पंचायत बैठक में व्यय, पूर्ण कार्य और प्रगति पर हुई चर्चा, राज्य मंत्री संजीव गोंड रहे मौजूद। - Son Prabhat Live
मुख्य समाचारखेती-किसानीप्रकृति एवं संरक्षणराजनैतिक खबरेंशिक्षास्वास्थ्य

म्योरपुर : क्षेत्र पंचायत बैठक में व्यय, पूर्ण कार्य और प्रगति पर हुई चर्चा, राज्य मंत्री संजीव गोंड रहे मौजूद।

Story Highlights

  • विकासखंड म्योरपुर में वित्तीय वर्ष २०२३ - २४ और २०२४- २५ के कार्यों पर हुई समीक्षा, तमाम कार्य योजनाओं की कार्य पूर्ण और प्रगति रिपोर्ट को सांझा किया गया।
  • ए डी ओ पंचायत ने पिछले और आगामी फाइनेंशियल वर्ष के कुल वार्षिक व्यय और बचत को सबके बीच रखा।

म्योरपुर / सोनभद्र – आशीष गुप्ता / बाबूलाल शर्मा

कुछ आंकड़े जिसे आपको जानना चाहिए

  • विभिन्न गांवों में सोलर वाटर पंप कार्य पूर्ण में व्यय ३ लाख ६८ हजार से ५ लाख की लागत तक लगे, खुले बैठक में हुई समीक्षा।
  • संपर्क मार्ग ६ लाख से १० लाख तक बने, रोगी प्रतिक्षालय ७ लाख २५ हजार का, सी सी रोड ९ लाख ७८ हजार तक और अन्य कार्य योजनाओं पर हुई खुली बात।
  • म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के दुर्व्यवस्था पर हुई समीक्षा, मिला आश्वासन।
  • कृषि विभाग के अधिकारी ने किसान सम्मान निधि की जानकारी दी, अनानाहक पैसे उगाही को लेकर भड़के जन प्रतिनिधि।
  • शिक्षा विभाग पर भी हुई खुली बात, कमियों और उसके निराकरण पर हुई बात।

म्योरपुर विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत बैठक विकासखंड परिसर में आहुत की गई। जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष और आगामी वित्तीय वर्ष के आय व्यय, कार्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, पत्रकार और विकासखंड के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में राज्य मंत्री संजीव गोंड रहे मौजूद

बैठक देर से आरंभ हुई राज्य मंत्री संजीव गोंड और ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड म्योरपुर का दौरा बभनी विकासखंड में होने के कारण बैठक २:३० बजे से आरंभ हुई। संजीव गोंड ने जनसुविधाओं को जिम्मेदारी से लोगो तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में चिकित्साधिकारी, कृषि अधिकारी समेत तमाम विभाग के लोग मौजूद थे।

सपा विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न विभागों की कमियों को बताकर जल्द सुधार लाने हेतु आग्रह किया

सपा विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, कृषि और पंचायत के योजनाओं की जमीनी हकीकत पर बात की, साथ ही कमियों का निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया और जन प्रतिनिधियों से आवाहन किया कि जनता के कार्यों के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आए।

तमाम समस्या को रखा गया सामने

जन प्रतिनिधियों ने कार्य योजनाओं में हो रही लापरवाही साथ ही सभी विभागों की अनियमितता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया साथ ही निदान हेतु निवेदन किया। समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सपा विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव, जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा गोंड, जिला पंचायत सदस्य किरबिल जनक धारी गोंड, ए डी ओ पंचायत, बी डी ओ, समेत सैकड़ों जन प्रतिनिधि शामिल रहे।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content