विधानमंडल की टीम ने प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी का किया निरीक्षण।
सोनभद्र / संवाददाता–संजय सिंह
सोनभद्र /मंगलवार को विधान मंडल की तीन सदस्यीय टीम माननीय विधायक नीलम कटियार ,सुलोचना कुशवाहा एवं मनोज प्रजापति का प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी -1 राबर्ट्सगंज पर आगमन हुआ माननीयों द्वारा विद्यालय के 19 पैरा मीटर का गहन निरीक्षण किया गया।
DBT सहित समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त की गई एवं बच्चों के अधिगम स्तर को परखा गया माननीय नीलम कटियार जी द्वारा कक्षा 5 के छात्रों से रानी लक्ष्मीबाई के बचपन का नाम पूछा गया जिसका उत्तर बच्चों द्वारा कुशलता पूर्वक दिया गया।
साथ ही को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई की रश्म में माननीय प्रतिनिधि मण्डल द्वारा प्रतिभाग किया गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौरव गंगवार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, ARP हृदेश कुमार सिंह राबर्सगंज, सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।