बाउली में उतराया मिला 8 वर्षीय बालक का शव।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा /म्योरपुर/ सोनभद्र/सोन प्रभात
थाना क्षेत्र म्योरपुर अंतर्गत धनखोर गांव में बुधवार की सुबह बावली में एक बालक का शव उतराया हुआ मिलने से सनसनी फ़ैल गई। जिसकी सूचना रामचंद्र पुत्र बच्चा राम निवासी धनखोर थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ने थाने में आकर सूचना दिया और बताया की मंगलवार की शाम को मेरा लड़का लवकुश उम्र करीब 8 वर्ष शौच के लिए बाहर गया हुआ था परंतु घर वापस नहीं आया तो हम लोग काफी ढूंढे नहीं मिला, बुधवार की सुबह उसका शव गांव के पास घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित बावली में उतराया हुआ मिला।
जिसके बाद सूचना पर उ० नि० जितेंद्र कुमार मय हमाराह कांस्टेबल मुकेश सरोज व पीआरडी हरीश कुमार के साथ मौके पर पहुंच कर शव को बावली से बाहर निकलवा कर पंचायत नामा भर कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए चौकी इंचार्ज लिलासी जितेंद्र कुमार ने बताया की उक्त बालक की मां का बालक के पैदा होते ही मौत हो गया था।