दुद्धी विधायक विजय सिंह गोड़ के लिए प्रयास फाउंडेशन ने कराया रक्तदान।
रेणुकूट/ सोनभद्र : उपमा गुप्ता / सोन प्रभात
दुद्धी 403 विधानसभा के समाजवादी पार्टी से विधायक विजय सिंह गौड़ हिंडालको हॉस्पिटल रेणुकूट में भर्ती थे। जांच के दौरान पता चला कि उनका हीमोग्लोबिन बहुत ज्यादा कम हो गया है, तत्काल 3 यूनिट रक्त की जरूरत है।
साथ मे मौजूद लोगों ने चेक कराया तो जिस ब्लड ग्रुप की जरूरत थी वो ग्रुप किसी का नही था और ब्लड बैंक में भी उपलब्ध नही था।
फिर प्रयास फाउंडेशन कोफोन कर जानकारी दी गयी। जिससे तत्काल दो जीवनदाता रक्तदाता से सम्पर्क कर रक्तदान कराया एक जीवनदाता राहुल कुमार जो एक्सिस बैंक के कर्मचारी थे वो बैंक से सीधे ब्लड बैंक पहुचे, वही दूसरे रक्तदाता कुलदीप सिंह ने अपने अनमोल रक्त का दान कर जनप्रतिनिधि के जान बचाने में अपना अनमोल योगदान किया। सहयोग के लिए शुभम केशरी का आभार व्यक्त किया गया।