• 8 वर्षों से दुद्धी तहसील में तैनात है क्षेत्रीय लेखपाल।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत दुद्धी , ग्राम रजखड़ आदि हल्के में तैनात क्षेत्री लेखपाल विनय कुमार गुप्ता के ऊपर भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रधान संघ अध्यक्ष खण्ड विकास दुद्धी गूंजा कुशवाहा ने दिनांक 13 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में क्षेत्रीय लेखपाल के ऊपर भ्रष्टाचार एवं अनियमित किए जाने के संदर्भ कई गम्भीर आरोप लगाएं है।

प्रधान संघ अध्यक्ष ने कहा कि छात्र-छात्राओं से जाति , आय , एवं निवास प्रमाण पत्र में क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाए जाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगे जाते है नहीं दिए जाने पर छात्र-छात्राओं का आवेदन निरस्त कर दिया जाता है । साथ ही गांव के बंजर , ग्राम समाज व आबादी की जमीन पर धन उगाही कर पक्का निर्माण करा दिया जाता है । दाखिल खारिज एवं मेड सीमांकन व फाटबंदी में गांव के भू दलालों के प्रभाव में दो पक्षों में विवाद लड़ाई झगड़ा पैदा करते हैं । जिसका ताजा उदाहरण गत दिनांक 8 अगस्त 2024 को दुद्धी कोतवाली के ग्राम रजखड़ में दो पक्षों में जमीनी विवाद में एक महिला की मारपीट में हत्या हो गई । उक्त मामले में क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा एक बार एक पक्ष के लिए पैमाइश करते हैं और विवादित रिपोर्ट लगाकर विवाद पैदा कराते हैं । और दोनों पक्ष से मोटी रकम की वसूली करते हैं प्रबुद्ध जनों एवं प्रधान के द्वारा कार्य प्रणाली पर हस्तक्षेप करने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया जाता है। उक्त लेखपाल दुद्धी तहसील में लगभग 8 वर्षों से तैनात है जिसका गैर जनपद स्थानांतरण कराए जाने व स्थानीय स्तर पर निष्पक्ष जांच संभव नहीं है । अन्यत्र टीम बनाकर निष्पक्ष जांच की मांग प्रधान संघ अध्यक्ष द्वारा किया गया है । साथ ही प्रतिलिपि मंडल आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर व जिलाधिकारी सोनभद्र को आवश्यक कार्रवाई जांच उपरान्त करने संबंधी पत्र प्रेषित किया है ।

Skip to content