78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जनपद सोनभद्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
संवाददाता—संजय सिंह
आज विशेष स्टेडियम तियरा के प्रांगण में माननीय राज्य मंत्री,समाज कल्याण श्री संजीव कुमार गोंड जी एवं माननीय सांसद श्री छोटेलाल खरवार जी के विशेष आतिथ्य में 78 वें स्वाधीनता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी गणों की उपस्थिति में प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण व राष्ट्र गान से किया गया।
तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न इंटर कॉलेजो व बेसिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत सहित विभिन्न देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर विकासखंड करमा कंपोजिट विद्यालय भटोलिया के छात्रों द्वारा विशेष योगा अभ्यास की प्रस्तुति , स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने उपस्थित समस्त जनों का दिल जीत लिया।
विगत दिनों आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों में संदेश कुमार कंपोजिट विद्यालय पसहीं कला , विकासखंड रावटसगंज प्रथम, कुमारी चांदनी कंपोजिट विद्यालय सेहुआं , विकासखंड चतरा द्वितीय, दिव्यांश गुप्ता कंपोजिट विद्यालय दुद्धी, विकासखंड दुद्धी के तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ अन्य प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। माननीय राज्य मंत्री महोदय एवं सांसद जी द्वारा समस्त जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां देते हुए विकसित भारत के संकल्प की ओर अग्रसर रहने की का संदेश दिया गया। अंत में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम को सफलतम रूप में पूर्ण करने हेतु समस्त जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा भी जनपद के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया