- नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी एक से एक बढ़कर राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत प्रस्तुति।
सिंगरौली / सोन प्रभात/ सुरेश गुप्त ग्वालियरी
आजादी का पर्व आज समूचा भारत में ही नहीं विश्व के अनेक देशों में मनाया जा रहा है, आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमने आजादी पाई थी, आज के दिन जिले के हर विभाग, सामाजिक संगठन, संस्था, औद्योगिक प्रतिष्ठान ही नही हर दुकान व घरों में तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है, इस शुभ अवसर पर एफ एम ऊर्जा 89.6 की सचिव श्री मती सावित्री गर्ग के मुख्य आतिथ्य में जमुआ स्थित रेडियो स्टेशन परिसर में डॉक्टर सुमित गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों एवम रेडियो एफ एम ऊर्जा 89.6 के सभी सहयोगियों को इस पर्व की बधाई दी, समाजसेवी शशि धर गर्ग ने स्वच्छता का संदेश दिया और एक वृक्ष मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया, नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य, कविता पाठ एवम स्वागत गीत सुनाकर कार्य क्रम में चार चांद लगा दिए!! समाज सेवी सत्यनारायण बंसल एवम चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने इन बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए!! इस समारोह में मुख्य रूप से शशिधर गर्ग,सत्यनारायण बंसल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, कवि व पत्रकार सुरेश गुप्त ग्वालियरी, श्री मती सावित्री गर्ग, आर जे आशीष, आर जे वंदना, आर जे विराट, आर जे भावना, शिवेंद्र जी, ए के सिंह, दिग्विजय सिंह,राम प्रकाश शाह, कमलेश भंडारी सहित सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित रहे!!