रेनुकूट, मुर्धवा/ संवाददाता- यू.गुप्ता


आज दिनांक 15/8/2024 को कंपोजिट विद्यालय मुर्धवा पर 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि पिपरी क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के द्वारा ध्वजारोहण कर विद्यालय का मान बढ़ाया और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।



तत्पश्चात आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं पर आधारित देशभक्ति के नारे लगाते हुए छात्र छात्राओं के देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया ।



अन्त मे छात्र छात्राओं द्वारा भारत देश के आठ राज्यों की झांकी निकाली गई और कार्यक्रम में प्रतिभाग  करने वाले सभी बच्चों को विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती मंजू देवी के द्वारा पुरस्कृत कर मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।



इस अवसर पर शालिनी गुप्ता, प्रियंका सिंह,ज्योति मिश्रा,शालिनी सिंह,सीमा कुमारी,राज सिंह,सुनीता भारती  राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया विद्यालयी परिवार के साथ साथ विभिन्न जनप्रतिनिधियों श्री राजेश सिंह, श्री वीर बहादुर सिंह,राज वर्मा जी ,सविता सिंह , अंजना सिंह ,आशीष मिश्रा,प्रेम रावत,अनिल जैसवाल, सविता गिरी,उमेश गुप्ता,दिनेश गुप्ता,मेघनाथ पासवान आदि की उपस्थिति मे बच्चों को पुरस्कार भी बांटा गया।

Skip to content