सोन प्रभात, बभनी, संवाददाता लल्लन प्रसाद
बभनी ब्लाक के धनखोर ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण कार्य अत्यंत गुणवत्ता विहीन कराए जा रहे हैं, जिससे यहां की जनता नाराज, एवं अक्रोशित हैं, उन्होंने बताया कि जिस विद्यालय की नीव एवं दीवाल कमजोर हो उस विद्यालय भवन की कोई गारंटी नहीं कब गिर जाएं, बच्चो की जीवन का सवाल है, ऐसी मानक विहीन विद्यालय भवन निर्माण नहीं होना चाहिए।
जनता मुख्य मंत्री, एवं अधिकारियो की ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि विद्यालय भवन निर्माण गुणवत्ता पूर्ण हो जिससे सैकड़ो बच्चो की जीवन सुरक्षित रहें। इसके समर्थन मे दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित रहे।
इससे पूर्व भी इस विद्यालय भवन निर्माण कार्य पर शिकायत मुख्य मंत्री ट्वीटर अकाउंट पर किया जा चुका है। कार्य दाई संस्था लोक निर्माण विभाग (पी डब्लू डी)
जे ई का नाम जितेंद्र कुमार है, इससे पहले भी इस निर्माण कार्य को लेकर ग्राम धनखोर के ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी।