कोलकाता में लेडी डॉक्टर से हुई हैवानियत को लेकर सोनभद्र मेडिकल कॉलेज में हड़ताल पर डॉक्टर।
- वी वांट जस्टिस के लगे नारे उपचार को मरीज बेहाल।
दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनप्रभात
सोनभद्र कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हैवानियत के बाद यूपी के कई अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं। सोनभद्र के जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों ने ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे लगाए।
दूसरी तरफ, हड़ताल के चलते ओपीडी में दूरदराज से आए मरीजों को दुश्वारी उठानी पड़ी। मरीज अस्पताल में डॉक्टरों के काम शुरू करने का इंतजार करते रहे। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ कार्य बहिष्कार और हड़ताल दोपहर तक जारी रहा।
मौके पर कोई जिम्मेदार उनसे वार्ता करने नहीं पहुंचा था। धरने पर बैठे जेआर का कहना था कि सरकारें महिला सुरक्षा को लेकर दावे करती हैं, लेकिन कोलकाता की घटना ने इन दावों की पोल खोल दी है। मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है। और जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड लगाया जाए। जिससे डॉक्टर की सुरक्षा सुनिश्चित हो।