रक्षाबंधन के दिन बंधी में डूबकर दो सगे मासूम भाईयो की मौत।
म्योरपुर/सोनभद्र(संवाददाता) बाबूलाल शर्मा / सोन प्रभात
म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपचुआ गांव के बंधी में नहाने गए दो सगे मासूम भाईयो की सोमवार को डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद घर में रक्षाबंधन के दिन मातम सा फैल गया।
मिली जानकारी के अनुसार संगीता देवी पत्नी देवशरण निवासी ग्राम चंगा थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ने सूचना दिया कि वह अपने घर से अपने मायके सुपाचुआ आई थी।सोमवार को मेरे दो लड़के प्रेम पुत्र देवशरण उम्र करीब 7 वर्ष व प्रहलाद पुत्र देवशरण उम्र करीब 6 वर्ष सुपाचुआ बंधी में नहाने गए थे, जो डूब गए हैं। जिसके बाद सूचना पर मय हमराह पहुंचे उ0 नि0 जितेंद्र कुमार ने शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। इस घटना के बाद घर वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।