दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
, दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अन्तर्गत दुद्धी पुलिस ने पंजीकृत मु0अ0सं0-117/2024 धारा 376(3),376(2)F भा0द0वि0 व 3/4(2)/5F/6 पास्को एक्ट से सम्बन्धित छात्रा से बलात्कार करने वाला शिक्षक की गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया है । सोनभद्र पुलिस द्वारा द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान मे थाना दुद्धी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-117/2024 धारा 376(3),376(2)F भा0द0वि0 व 3/4(2)/5F/6 पास्को एक्ट से सम्बन्धित अवयस्क छात्रा के साथ बलात्कार की घटना कारित करने वाला शिक्षक (शारीरिक शिक्षा अनुदेशक) को अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल दुद्धी के नेतृत्व मे मनोज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक दुद्धी द्वारा पुलिस बल के साथ अभियुक्त को अथक प्रयास करके 20.08.2024 को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी दिनांक 20.08.2024 समय 07.10 AM बजे स्थान हाईडील ग्राउण्ड राबर्ट्सगंज थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
गिरफ्तार अभियुक्त का विशंभर कुमार पुत्र जगदीश राम उम्र करीब 33 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह थाना दुद्धी जनपद-सोनभद्र
, उ0नि0 मिठ्ठू प्रसाद थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र,उ0नि0 मक्खन लाल थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र
, हे0का0 शिवकुमार यादव थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ,का0 अनुराग कुमार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र ।