दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात

  • दोषी शारीरिक शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से बात पर अंततः गिरफ्तारी हुई , पीड़ित परिवार ने फांसी की सजा की मांग की।

दुद्धी सोनभद्र विकासखंड के गांव में शारीरिक शिक्षक द्वारा नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने और उपचार उपरांत नाबालिक छात्रा की मृत्यु गत दिनों होने का संज्ञान लेकर लगातार शारीरिक शिक्षक की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने के प्रयास के बीच मृतक छात्रा के घर अनुसूचित जाति / जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह गौड भाजपा कार्यकर्ताओं संग पहुंचे । मृतक छात्रा के पिता कर्मकांड का सामान को लेकर घर पर नहीं थे उनकी गैर मौजूदगी में छात्रा की मां व मौसी आदि से मिलकर दुख दर्द बांटने का प्रयास किया ।

छात्रा की मां ने फांसी की सजा की मांग की। अनुसूचित जाति,जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष के प्रयास का परिणाम रहा की दोषी शारीरिक शिक्षक को बलिया से गिरफ्तार कर दुद्धी लाया गया । दुद्धी कोतवाली पुलिस ने धारा 376 (3) 376 (2) F भारतीय दंड विधान व 3/4 (2)/5F /6 पास्को एक्ट से संबंधित अवयस्क छात्रा के साथ बलात्कार की घटना कारिता करने वाला शारीरिक शिक्षक अनुदेशक को दुद्धी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । जिस पर छात्र के परिजनों ने राहत की सांस ली और फांसी की सजा की मांग अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा उपाध्यक्ष श्रवण सिंह गौड से की । पीड़ित परिवार के हर सुख दुख के साथ खड़ा होने की बात श्रवण सिंह ने कही और हर संभव मदद का भरोसा दिया ।

इस मौके पर निवर्तमान जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रहरी , भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी , संजीव तिवारी, जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, गोरखनाथ अग्रहरी, विकास कुमार, रवि सिंह आदि सहित अमवार थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे ।

Skip to content