सोनभद्र / संवाददाता–संजय सिंह / सोन प्रभात


सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत चुर्क चौकी पुलिस ने चुर्क क्षेत्र स्थित जेपी पावर प्लांट के आवासीय परिसर
और प्लांट में लगातार हो रही चोरियों के मामलों में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई चुर्क चौकी पुलिस के अथक प्रयास और मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई है चोरी की घटनाएँ और पुलिस कार्रवाई जेपी पावर प्लांट चुर्क के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी
श्यामलाल तिवारी ने कुछ दिन पहले पुलिस को तहरीर देकर सूचित किया था कि कंपनी के प्लांट और आवासीय परिसर में बार-बार चोरी हो रही है।


हाल ही में चार दिन पहले, चोरों ने प्लांट से 15 से 20 लोहे की पाइपें चुरा लीं। इस सूचना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी किए गए 15 लोहे की पाइप और चोरी में उपयोग की गई एक टैम्पुके साथ सात आरोपियों  विनय कुमार मारकुण्डी थाना चोपन ,मनीष गुप्ता धर्मशाला चौक, थाना राबर्ट्सगंज,छोटू सोनकर चुर्क,नसीम अहमद नई बस्ती, चुर्क,आशीष कुमार नई बस्ती, चुर्क,चंद्रप्रकाश उर्फ गुडुड् मौर्या ओदार घोरावल, अनुराग गुप्ता इंद्रपुरी कालोनी राबर्ट्सगंज को एसबीआई बैंक चुर्क के पास से गिरफ्तार कर लिया  इस ऑपरेशन में चौकी प्रभारी चुर्क सुनील कुमार,हेड कांस्टेबल अमरजीत यादव, संजय कुमार, वकील कुमार, कांस्टेबल अजीत कुमार और मनीष यादव शामिल रहे। राबर्ट्सगंज थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और चोरी में उपयोग की गई पाइपें और टैम्पू भी बरामद कर ली गई हैं।

Skip to content