• स्पंदन फाउंडेशन सिंगरौली के अगुवाई में अंबेडकर चौराहे से कलेक्ट्रेट गेट तक निकाली जाएगी रैली।

सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात

बैढन ( सिंगरौली)  विगत दिनों कोलकाता के आर जे हॉस्पिटल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या एवं दुष्कर्म को लेकर समूचे भारत के लोग आक्रोशित है, आम जन मानस से लेकर समाज सेवी संस्थाएं, देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज,नर्सिंग कॉलेज , सिने कलाकार सहित अनेक राजनैतिक पार्टी इस भीषण कांड को लेकर सड़क पर उतर चुका है, बताते चले अस्पताल के ही एक सभागार में भोर के समय एक महिला डॉक्टर के साथ हत्या और दुष्कर्म ने निर्भया कांड को भी पीछे छोड़ दिया है, प्रशासन एवं शासन के ढुलमुल रवैए ने आग में घी डालने का काम किया है!जिला सिंगरौली का जन मानस भी सड़क पर निकल कर पीड़ित के लिए न्याय मांग रहा  है। 

इसी संदर्भ में जिले की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था “स्पंदन” दिनांक 22 अगस्त 2024 को इस निर्मम हत्या और दुष्कर्म के विरोध में दोपहर तीन बजे अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट तक एक विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है, संस्था की अध्यक्ष अनामिका सिंह ने बताया महिलाएं इस कांड से काफी भयभीत व आक्रोशित है, बात मात्र कोलकाता की नहीं है, हर जगह इस तरह की घटनाएं हो रही है , इसको रोकने के लिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार से त्वरित कार्यवाही की मांग की जा रही है!! शहर के रहवासियों से अपील है इस जघन्य हत्या एवं दुष्कर्म कांड के विरोध में  सड़क पर उतरकर  अपना विरोध प्रगट करें।

Skip to content