सोनभद्र के सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का द्वितीय चरण का प्रवेश 23 अगस्त से।
- द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया की तिथि 23 अगस्त से 28 अगस्त 2024 तक।
दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद अंतर्गत राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( आईटीआई ) द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 23 अगस्त 2024 से प्रारंभ कर दी गई है।
ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन सूची में नाम है ऐसे चयनित अभ्यर्थी अपना बुलावा पत्र की प्रति ,समस्त मूल्य प्रमाण पत्रों , अंक पत्रों एवं एक-एक प्रमाणिक छाया प्रति , दो पासपोर्ट साइज का फोटो , आधार कार्ड की मूल प्रति , एवं निर्धारित शुल्क के साथ संबंधित चयनित राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उपस्थित होकर संस्थान के प्रधानाचार्य /प्रबंधक से संपर्क कर निर्धारित समयाअंतर्गत अपना प्रवेश लेना सुनिश्चित करें । इस आशय की जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल ने दी है ।