“राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस ” पर चंद्रयान 1- 3 की सफल लैंडिंग पर बच्चों को किया जागरूक।
दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र जनपद अंतर्गत शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय कर्री, दुद्धी में “राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस” कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने उद्देश्य के तहत प्रधानाध्यापक डॉ रमेश कुमार ने चंद्रयान 1 से लेकर चंद्रयान 3 की सफलता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने सक्रियता के साथ भाग लिया। चित्रकला, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
आयोजन कराने का उद्देश्य बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान की तरफ प्रेरित करना और उनकी जागरूकता के अनुसार उनके समाधान बताना था।
विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से चंद्रयान पर दिखाई गई डाक्यूमेंट्री से छात्रों में उत्साह दिखाई दिया। राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टॉफ नित्यानंद, रामकली, एस एम सी अध्यक्ष बेचूं सिंह ,भारी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीणजनों में रामचंद्र, राम प्रसाद,दीपचंद, प्रेमचंद, लालमन ,कविता,मंजू इत्यादि जन उपस्थिति रहें।